4464005860401745 असफलता को सफलता मे बदलना सीखो !!By वनिता कासनियां पंजाबआज हम जानेंगे how to Get success from hindi in hindi | असफलता से सफलता कैसे प्राप्त करें | How to change failure into success | how to handle failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले |नाकामयाबी को कामयाबी मे कैसे बदले | how to handle failure and overcome success in hindi आज हम आपको उन 7 powerful habits and changes के बारे मे बताएंगे जिससे आप अपनी हर असफलता को सफलता मे बदल सकोगे.असफलता जिंदगी का एक हिस्सा है. (Failure is the part of life) Failure को हैंडल करना भी अपने आप मे एक कला है.सबसे पहले आपको ये समझना जरुरी है की actually failure है क्या? यानी इंसान सच्च मे असफल कब होता है? Dr अब्दुल कलाम जी ने कहा है, की , इंसान असफल तब नहीं होता ज़ब वो कुछ करने या पाने मे असफल रहा हों बल्कि वो असफल या हारा हुआ तब माना जाएगा ज़ब वो स्वयं से ही ये मान लें की “मुझसे नहीं होगा” “ये बहुत मुश्किल है” “ये असम्भव है” यानी ज़ब वो ख़ुद से हार मान जाए और दोबारा प्रयास ही ना करेंget success from failure in hindiबहुत से लोग है जिनकी life मे ज़ब failure आते है तो वो उससे बहुत डर जाते है, और घबरा जाते है, क़ई बार तो वो बहुत ज़ादा demotivate होकर अपने लक्ष्य तक को छोड़ देते हैलेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हुए है जिन्होंने कुछ strategies को follow करके अपने failures को हैंडल कर उसे अपनी success मे बदलना सीखा और उन्होंने क़ई बार करके दिखायाजैसे – अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरुनिमा सिन्हा, नेंसल मंडेला, अलोन मस्क,कृषचियानो रुनाल्डो, ऐसी ही और भी क़ई उदाहरणे ये वो लोग है जिन्होंने अपनी मेंटली या शारीरिक दुर्बलता को कभी अपने success के आड़े नहीं आने दिया. क्योंकि इन्हे ख़ुद पर बिलीफ था की ये एक दिन अपनी जाबिलियत से एक दिन जरूर बड़ा मुकाम हासिल करेंठीक इनकी तरह आप भी अपने failure को हैंडल कर उसे अपनी success मे भी बदल सकते हों. ये कैसे होगा वो आज हम आपको बताएंगे जो 100% effective हैगहन रिसर्च के बाद आज इस आर्टिकल मे, अपने failure (असफलताओं) को हैंडल करके उसे success मे बदलने की 7 powerful चीजों के बारे मे बताने जा रहे है जिसमे कुछ positive habits (आदतें) and changes (बदलाव) मौजूद तो चलिए जानते है, क्या है ये 7 powerful habits and changes जिसे अपनी life मे आप properly follow करके, अपने failure को success मे बदल सकते हों7 powerful habits and changes to change failure into succ1- सकारात्मक विचारधारा (positive thoughts)- जीवन मे सफलता प्राप्त होगी या नहीं यह सबसे पहले आपकी सोच पर निर्भर करता है. एक सकारात्मक विचारधारा ही आपके अंदर की belief power को मजबूत करती है. एक सकारात्मक मन किसी ना किसी उम्मीद को ज़िंदा रखता हैज़ब भी हम किसी काम को करने या किसी टारगेट को एचीव करने मे असफल हों जाते है तो उस दौरान सकारात्मक मन हमें कभी भी अंदर से टूटने नहीं देता बल्कि दोबारा प्रयास करने की एक हिम्मत देता है. सकारात्मक विचार हमें वो ताकत देते है जिससे हम मुश्किल से मुश्किल काम को भी कर लेते है.इसलिए मन को हमेशा positive रखे और सकारात्मक सोचेक्योंकि एक नेगेटिव thoughts आपके पूरे करियर को बर्बाद कर सकती मन मे कभी नेगेटिव thoughts ना लें कर आए. सकारात्मक परिणाम पाने के लिये पहले सकारात्मक सोचना शुरू करना होगाआप अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखो. क्योंकि एक positive thoughts वाला व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों मे भी अपनी आमदनी कमाने की सम्भावनाए खोज निकालता इसका सबसे बड़ा उदाहरण, लौकडाउन है, यह एक ऐसा वक़्त था जिसमे बहुत से लोगो ने इस मुश्किल परिस्थिति को एक business मॉडल के रूप मे देखा और बहुत से लोगो ने तो online पैसे कमाने के अनेको जरिये खोज कर इनकम कमाइसलिए सबसे पहले आपको positive रहना सीखना होगा. Positivity आपके हौसलो को कभी टूटने नहीं देगी2 – भरोसे की ताक़त (belief power) – बहुत ही कमाल की चीज है belief power. जिन्हे ख़ुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा होता है वो कभी भी failures से नहीं घबरातेGet-success-from-failure-in-hiLife मे बार बार fail होने के बाद भी दोबारा प्रयास करने की ताकत को ही belief power कहते हैभले ही आपके पास कितनी ही अच्छी skill क्यूँ ना हों और आपके पास दुनियां भर की जानकारी ही क्यों ना हों पर ज़ब तक आपको ख़ुद पर भरोसा नहीं,और अपनी काबिलियत पर भरोसा नहीं,तब आप अपनी उन skill या काबिलियत की मदद से बड़ा मुकाम प्राप्त नहीं कर सकलेकिन ज़ब आपको ख़ुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा होगा तब आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना करके सफलता प्राप्त कर सकते है.इसलिए अपनी belief power को मजबूत बनाना जाने कितने ही लोगो ने इसी belief power की मदद से इतिहास रचे है- जैसे की भारत की एक पर्वता रोही बिछेन्दरी पाल, इन्हे ख़ुद पर इतना बेलीफ था की एक दिन इन्होने दुनियां की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउन्ट एवरेस्ट को फतेह कर लिया था इसके इलावा और भी क़ई उदाहरणे है जैसेMichael jordaThe beatlesLionel MessiSteve jobsnelson mandelanelson mandelaआप ज़ब इन लोगो की बायोग्राफी read करेंगे तो आप समझ जाएंगे की कैसे इन लोगो ने अपनी अपनी life मे खूब struggle करते हुए belief power से अपनी किस्मत को बदल दियाज़ब belief power मजबूत होती है तो उससे आत्मविश्वास यानी self confidence increase होता है3- गलतियों से सीखने की आदत – गर आप जीवन मे बार बार failure का सामना कर रहे हों तो आपको उन गलतियों से सीखने की आदत को develop करना होगा जिनकी वजह से आप असफल हों रहे है.क्योंकि हर failure हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखा कर जाता हैयदि आप जीवन के किसी बड़े मुकाम को पाने के लिये मेहनत कर रहे हों लेकिन हर बार आपको असफलता प्राप्त हों रही है तो आप सबसे पहले ये समझे की आप fail क्यों हों रहे हों या आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहे हों ख़ुद से सवाल करो की आखिर वो कौन सी गलती हम कर रहे है जिस वजह से सफलता नहीं मिल रउन गलतियों को खोजो ठीक करो और फिर से प्रयास करो. सफलता जरूर मिलेगी4- दृढ़ निश्चय (determination)गर आप जीवन मे किसी भी बड़े मुकाम को प्राप्त करना चाहते हों तो सबसे पहले आपको ये दृढ़ निश्चय करना है की मैंने जो टारगेट बनाया है इसे ज़ब तक मै हासिल नहीं कर लूंगा या लूँगी तब तक मै शांत नहीं बैठूंगा. आपका यहीं दृढ़ निश्चय आपके काम करने की ललक और फोकस level को बढाएगाजितना ज़ादा फोकस level अच्छा होगा उतना ही अच्छे से आप काम को अंजाम दे पाएंगे. जो IAS या IPS जैसे सिविल servises की तैयारी कर रहे है उनके लिये determination rule को follow करना बहुत जरुरी आपका दृश्य निश्चय आपको किसी भी तरह के failure से विचलित नहीं होने देगा. यह अंदर से आपको ताकत देता रहेगा और आपको आपके टारगेट को बार बार याद दिलाता रहेगा5- इच्छा शक्ति (will power) – कहा जाता है की इच्छा शक्ति, आकर्षण के सिद्धांतो मे से एक हैइसमें ये बताया गया है की इंसान जीवन मे जो चाहता उसे पा सकता है फिर चाहे वो कितना भी मुश्किल क्यों ना हों. और यह लॉजिक काम करता है will power की वजह से. आप किसी चीज को कितनी जल्दी पा लेते हों ये आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता हैठीक इसी तरह गर आप असफल होते है तो इच्छा शक्ति की वजह से आप बार बार प्रयास करेंगे क्योंकि आपकी चाहत है अपने टारगेट को प्राप्त करतो कहने का मतलब इच्छा शक्ति की वजह से किसी भी तरह के failure का आपके मन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि आप उसे इग्नोर कर पूरे फोकस के साथ बस अपने टारगेट को अचीव करने की लालसा रखेंगे6- रणनीति और निरंतरता (strategy & continuity)हर जगह सिर्फ दृढ निश्चय या इच्छा शक्ति होने से ही आप बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकते. कुछ rules, तकनीक, trick भी होते है जिन्हे हम रणनीति (strategy) कहते है. गर आप कोई बड़ा business शुरू करना चाहते हों या अपने छोटे व्यापार को बड़ा करना चाहते हों तो इसकेलिए आपको एक अच्छी सी strategy जरूर बनानी पड़ेगीक्योंकि business मे असफलताओं का आना बड़ी बात नहीं पर गर इसे ठीक से हैंडल ना किया जाए तो ये पूरे करियर को बर्बाद कर सकता Failure को हैंडल करने का मतलब ही future प्लानिंग से होता है,और यह तभी सम्भव हों सकता ज़ब पहले से ही एक propper strategy तैयार की होगीएक propper strategy की मदद से आप किसी भी failure को हैंडल कर सकते हों और उसे success मे भी बदल सकते होंदूसरी बात जो strategy बनाई है उस पर निरंतर काम करते रहना बहुत जरुरी7-ज़िद्द और जुनून – यदि आपके अंदर किसी काम को करने की ज़िद्द है तो failure आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. थॉमस एलवा एडिसन की ये ज़िद्द ही थी जिसने एक गज़र बार असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी ओर्वेक दिन लाइट बल्ब का सफल अविष्कार जर पूरी दुनियां का जगमगा दियादोस्तों! यह जरुरी नहीं है आपके अंदर कितनी skill या knowledge है. एक ज़िद्द ही काफ़ी होती है इतिहास रचने के लिये. क्योंकि बहुत सी चीजें ऐसी होती है life मे जिसके लिये skill knowledge के साथ ज़िद्द और जुनून का होना भी बहुत जरुरी होता है. यह आपके दृढ़ निश्चय को मजबूत करता हैSkill और knowledge किसी के भी पास जन्म से ही नहीं होती. यह वक़्त के साथ साथ अचीव करनी पड़ती है. यानी skill को develop किया जा सकता है और knowledge को प्राप्त किया जा सकता ज़िद्द और जुनून की जरूरत हर क्षेत्र मे होती है.दाहरथ राम मांझी, इस व्यक्ति के पास भी डिग्री या skill नहीं थी फिर भी आज ये करोड़ो लोगो की inspiration है क्यों? क्योंकि इस बंदे की एक ज़िद्द ने पहाड़ का सीना चीर कर हज़ारो लोगो के लिये रास्ता बना दिया थाअरुनिमा सिन्हा, एक ट्रेन एक्सीडेंड मे इन्होने अपने दोनों पैर खो दिए, इसके बावजूद भी इस लड़की की ज़िद्द और जुनून इस level पर थी इसने ख़ुद को इतना trend किया की एक दिन इसने बिना पैरों के दुनियां की सबसे ऊची चोटी माउन्ट एवरेस्ट को भी फतेह कर डाला. आज ये दुनियां भर के लोगो के लिये बहुत बड़ी इंसपूरेशन हैतो भाईयो अब से आपको अपनी life मे इन्ही 7 powerfull rules & strategy को follow करना है. यकीन मानो गर आप इनका ईमानदारी से पालन करते हों और life मे इन changes को लाते हों और इन habits को develop करते तो आप किसी भी failure को easly हैंडल करके उसे success मे बदल कर कोई भी मुकाम प्राप्त कर सकते होंआखिर मे कहना चाहूंगी की Failure हर किसी की life मे आता है लेकिन ज़ब आप failure से सीख लेकर, अपनी गलतियों को सुधारने की आदत डाल लेते हों तो, वहीं failure आपको एक नया तजुर्बा देकर आपको सफलता की ओर लेकर जाती हैज़ब कोई इंसान 3 से 4 बार हार का स्वाद चखने के बाद भी हार नहीं मानता- हिम्मत नहीं हारता, और जीतने के लिये तब तक प्रयास करता है ज़ब तक उसे सफलता प्राप्त ना हों जाए सिर्फ वही इंसान ही सफलता का असली हकदार है. ऐसे ही लोग जीवन मे बड़े मुकाम हासिल करते हैथॉमस एलवा एडिसन – mcdonalds मेकडोनाल्ड – अमिताभ बच्चन – एलोन मस्क – जैकमा ये वो लोग है जो अपने जीवन मे अनेको बार असफल हुए पर फिर हार नहीं मानी और निरंतर बड़े मुकाम व लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रयास करते रहेतो भाइयों ज़ब भी आपको लगे की failure इंसान life मे कुछ नहीं कर सकता तो आपको इन लोगो की success biography जरूर पढ़नी चाहिइससे आपको idea और motivation दोनों मिलेगायह लोग failure से कभी नहीं घबराते थे क्योकि ये जानते थे की असफलता हमें बार बार अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ने का मौका देती है. सफल लोगो की दूसरी सबसे बड़ी quality यह होती है की वह अपनी असफलता का दोष , किसी भी तरह की परिस्थिति या लोगो को नहीं देते थे बल्कि स्वयं मे कमियाँ खोज कर उसे सही करते थेआज हमने जाना की how to Get success from hindi in hindi | असफलता से सफलता में बदलना सीखो | How to change failure into success | how to handle failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले |नाकामयाबी को कामयाबी मे कैसे बदले | how to handle failure and overcome success in hindWritten by वनिता कासनियां पंजाबजीवन मे आगे बढ़ने और बड़े मुकाम को प्राप्त करने की हर successful और powerfull strategy शेयर करते रहते है हमसे सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

He fell asleep because we could sleep peacefully.It was an Indian soldier who got martyred today.Jai HindMilitaryThere are lights in our Diwali because someone is standing on the border in the dark.Jai Hindwhat did a soldier lose

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया. जय हिन्द Army  हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं. जय हिन्द एक सैनिक ने क्या खूब कहा है. किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ। जय हिन्द जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं. नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए. जय हिन्द जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है, जय हिन्द फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं, ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं. जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं, कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता ह...

असफलता को सफलता मे बदलना सीखो !!By वनिता कासनियां पंजाबआज हम जानेंगे how to Get success from hindi in hindi | असफलता से सफलता कैसे प्राप्त करें | How to change failure into success | how to handle failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले |नाकामयाबी को कामयाबी मे कैसे बदले | how to handle failure and overcome success in hindi आज हम आपको उन 7 powerful habits and changes के बारे मे बताएंगे जिससे आप अपनी हर असफलता को सफलता मे बदल सकोगे.असफलता जिंदगी का एक हिस्सा है. (Failure is the part of life) Failure को हैंडल करना भी अपने आप मे एक कला है.सबसे पहले आपको ये समझना जरुरी है की actually failure है क्या? यानी इंसान सच्च मे असफल कब होता है? Dr अब्दुल कलाम जी ने कहा है, की , इंसान असफल तब नहीं होता ज़ब वो कुछ करने या पाने मे असफल रहा हों बल्कि वो असफल या हारा हुआ तब माना जाएगा ज़ब वो स्वयं से ही ये मान लें की “मुझसे नहीं होगा” “ये बहुत मुश्किल है” “ये असम्भव है” यानी ज़ब वो ख़ुद से हार मान जाए और दोबारा प्रयास ही ना करेंget success from failure in hindiबहुत से लोग है जिनकी life मे ज़ब failure आते है तो वो उससे बहुत डर जाते है, और घबरा जाते है, क़ई बार तो वो बहुत ज़ादा demotivate होकर अपने लक्ष्य तक को छोड़ देते हैलेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हुए है जिन्होंने कुछ strategies को follow करके अपने failures को हैंडल कर उसे अपनी success मे बदलना सीखा और उन्होंने क़ई बार करके दिखायाजैसे – अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरुनिमा सिन्हा, नेंसल मंडेला, अलोन मस्क,कृषचियानो रुनाल्डो, ऐसी ही और भी क़ई उदाहरणे ये वो लोग है जिन्होंने अपनी मेंटली या शारीरिक दुर्बलता को कभी अपने success के आड़े नहीं आने दिया. क्योंकि इन्हे ख़ुद पर बिलीफ था की ये एक दिन अपनी जाबिलियत से एक दिन जरूर बड़ा मुकाम हासिल करेंठीक इनकी तरह आप भी अपने failure को हैंडल कर उसे अपनी success मे भी बदल सकते हों. ये कैसे होगा वो आज हम आपको बताएंगे जो 100% effective हैगहन रिसर्च के बाद आज इस आर्टिकल मे, अपने failure (असफलताओं) को हैंडल करके उसे success मे बदलने की 7 powerful चीजों के बारे मे बताने जा रहे है जिसमे कुछ positive habits (आदतें) and changes (बदलाव) मौजूद तो चलिए जानते है, क्या है ये 7 powerful habits and changes जिसे अपनी life मे आप properly follow करके, अपने failure को success मे बदल सकते हों7 powerful habits and changes to change failure into succ1- सकारात्मक विचारधारा (positive thoughts)- जीवन मे सफलता प्राप्त होगी या नहीं यह सबसे पहले आपकी सोच पर निर्भर करता है. एक सकारात्मक विचारधारा ही आपके अंदर की belief power को मजबूत करती है. एक सकारात्मक मन किसी ना किसी उम्मीद को ज़िंदा रखता हैज़ब भी हम किसी काम को करने या किसी टारगेट को एचीव करने मे असफल हों जाते है तो उस दौरान सकारात्मक मन हमें कभी भी अंदर से टूटने नहीं देता बल्कि दोबारा प्रयास करने की एक हिम्मत देता है. सकारात्मक विचार हमें वो ताकत देते है जिससे हम मुश्किल से मुश्किल काम को भी कर लेते है.इसलिए मन को हमेशा positive रखे और सकारात्मक सोचेक्योंकि एक नेगेटिव thoughts आपके पूरे करियर को बर्बाद कर सकती मन मे कभी नेगेटिव thoughts ना लें कर आए. सकारात्मक परिणाम पाने के लिये पहले सकारात्मक सोचना शुरू करना होगाआप अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखो. क्योंकि एक positive thoughts वाला व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों मे भी अपनी आमदनी कमाने की सम्भावनाए खोज निकालता इसका सबसे बड़ा उदाहरण, लौकडाउन है, यह एक ऐसा वक़्त था जिसमे बहुत से लोगो ने इस मुश्किल परिस्थिति को एक business मॉडल के रूप मे देखा और बहुत से लोगो ने तो online पैसे कमाने के अनेको जरिये खोज कर इनकम कमाइसलिए सबसे पहले आपको positive रहना सीखना होगा. Positivity आपके हौसलो को कभी टूटने नहीं देगी2 – भरोसे की ताक़त (belief power) – बहुत ही कमाल की चीज है belief power. जिन्हे ख़ुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा होता है वो कभी भी failures से नहीं घबरातेGet-success-from-failure-in-hiLife मे बार बार fail होने के बाद भी दोबारा प्रयास करने की ताकत को ही belief power कहते हैभले ही आपके पास कितनी ही अच्छी skill क्यूँ ना हों और आपके पास दुनियां भर की जानकारी ही क्यों ना हों पर ज़ब तक आपको ख़ुद पर भरोसा नहीं,और अपनी काबिलियत पर भरोसा नहीं,तब आप अपनी उन skill या काबिलियत की मदद से बड़ा मुकाम प्राप्त नहीं कर सकलेकिन ज़ब आपको ख़ुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा होगा तब आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना करके सफलता प्राप्त कर सकते है.इसलिए अपनी belief power को मजबूत बनाना जाने कितने ही लोगो ने इसी belief power की मदद से इतिहास रचे है- जैसे की भारत की एक पर्वता रोही बिछेन्दरी पाल, इन्हे ख़ुद पर इतना बेलीफ था की एक दिन इन्होने दुनियां की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउन्ट एवरेस्ट को फतेह कर लिया था इसके इलावा और भी क़ई उदाहरणे है जैसेMichael jordaThe beatlesLionel MessiSteve jobsnelson mandelanelson mandelaआप ज़ब इन लोगो की बायोग्राफी read करेंगे तो आप समझ जाएंगे की कैसे इन लोगो ने अपनी अपनी life मे खूब struggle करते हुए belief power से अपनी किस्मत को बदल दियाज़ब belief power मजबूत होती है तो उससे आत्मविश्वास यानी self confidence increase होता है3- गलतियों से सीखने की आदत – गर आप जीवन मे बार बार failure का सामना कर रहे हों तो आपको उन गलतियों से सीखने की आदत को develop करना होगा जिनकी वजह से आप असफल हों रहे है.क्योंकि हर failure हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखा कर जाता हैयदि आप जीवन के किसी बड़े मुकाम को पाने के लिये मेहनत कर रहे हों लेकिन हर बार आपको असफलता प्राप्त हों रही है तो आप सबसे पहले ये समझे की आप fail क्यों हों रहे हों या आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहे हों ख़ुद से सवाल करो की आखिर वो कौन सी गलती हम कर रहे है जिस वजह से सफलता नहीं मिल रउन गलतियों को खोजो ठीक करो और फिर से प्रयास करो. सफलता जरूर मिलेगी4- दृढ़ निश्चय (determination)गर आप जीवन मे किसी भी बड़े मुकाम को प्राप्त करना चाहते हों तो सबसे पहले आपको ये दृढ़ निश्चय करना है की मैंने जो टारगेट बनाया है इसे ज़ब तक मै हासिल नहीं कर लूंगा या लूँगी तब तक मै शांत नहीं बैठूंगा. आपका यहीं दृढ़ निश्चय आपके काम करने की ललक और फोकस level को बढाएगाजितना ज़ादा फोकस level अच्छा होगा उतना ही अच्छे से आप काम को अंजाम दे पाएंगे. जो IAS या IPS जैसे सिविल servises की तैयारी कर रहे है उनके लिये determination rule को follow करना बहुत जरुरी आपका दृश्य निश्चय आपको किसी भी तरह के failure से विचलित नहीं होने देगा. यह अंदर से आपको ताकत देता रहेगा और आपको आपके टारगेट को बार बार याद दिलाता रहेगा5- इच्छा शक्ति (will power) – कहा जाता है की इच्छा शक्ति, आकर्षण के सिद्धांतो मे से एक हैइसमें ये बताया गया है की इंसान जीवन मे जो चाहता उसे पा सकता है फिर चाहे वो कितना भी मुश्किल क्यों ना हों. और यह लॉजिक काम करता है will power की वजह से. आप किसी चीज को कितनी जल्दी पा लेते हों ये आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता हैठीक इसी तरह गर आप असफल होते है तो इच्छा शक्ति की वजह से आप बार बार प्रयास करेंगे क्योंकि आपकी चाहत है अपने टारगेट को प्राप्त करतो कहने का मतलब इच्छा शक्ति की वजह से किसी भी तरह के failure का आपके मन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि आप उसे इग्नोर कर पूरे फोकस के साथ बस अपने टारगेट को अचीव करने की लालसा रखेंगे6- रणनीति और निरंतरता (strategy & continuity)हर जगह सिर्फ दृढ निश्चय या इच्छा शक्ति होने से ही आप बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकते. कुछ rules, तकनीक, trick भी होते है जिन्हे हम रणनीति (strategy) कहते है. गर आप कोई बड़ा business शुरू करना चाहते हों या अपने छोटे व्यापार को बड़ा करना चाहते हों तो इसकेलिए आपको एक अच्छी सी strategy जरूर बनानी पड़ेगीक्योंकि business मे असफलताओं का आना बड़ी बात नहीं पर गर इसे ठीक से हैंडल ना किया जाए तो ये पूरे करियर को बर्बाद कर सकता Failure को हैंडल करने का मतलब ही future प्लानिंग से होता है,और यह तभी सम्भव हों सकता ज़ब पहले से ही एक propper strategy तैयार की होगीएक propper strategy की मदद से आप किसी भी failure को हैंडल कर सकते हों और उसे success मे भी बदल सकते होंदूसरी बात जो strategy बनाई है उस पर निरंतर काम करते रहना बहुत जरुरी7-ज़िद्द और जुनून – यदि आपके अंदर किसी काम को करने की ज़िद्द है तो failure आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. थॉमस एलवा एडिसन की ये ज़िद्द ही थी जिसने एक गज़र बार असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी ओर्वेक दिन लाइट बल्ब का सफल अविष्कार जर पूरी दुनियां का जगमगा दियादोस्तों! यह जरुरी नहीं है आपके अंदर कितनी skill या knowledge है. एक ज़िद्द ही काफ़ी होती है इतिहास रचने के लिये. क्योंकि बहुत सी चीजें ऐसी होती है life मे जिसके लिये skill knowledge के साथ ज़िद्द और जुनून का होना भी बहुत जरुरी होता है. यह आपके दृढ़ निश्चय को मजबूत करता हैSkill और knowledge किसी के भी पास जन्म से ही नहीं होती. यह वक़्त के साथ साथ अचीव करनी पड़ती है. यानी skill को develop किया जा सकता है और knowledge को प्राप्त किया जा सकता ज़िद्द और जुनून की जरूरत हर क्षेत्र मे होती है.दाहरथ राम मांझी, इस व्यक्ति के पास भी डिग्री या skill नहीं थी फिर भी आज ये करोड़ो लोगो की inspiration है क्यों? क्योंकि इस बंदे की एक ज़िद्द ने पहाड़ का सीना चीर कर हज़ारो लोगो के लिये रास्ता बना दिया थाअरुनिमा सिन्हा, एक ट्रेन एक्सीडेंड मे इन्होने अपने दोनों पैर खो दिए, इसके बावजूद भी इस लड़की की ज़िद्द और जुनून इस level पर थी इसने ख़ुद को इतना trend किया की एक दिन इसने बिना पैरों के दुनियां की सबसे ऊची चोटी माउन्ट एवरेस्ट को भी फतेह कर डाला. आज ये दुनियां भर के लोगो के लिये बहुत बड़ी इंसपूरेशन हैतो भाईयो अब से आपको अपनी life मे इन्ही 7 powerfull rules & strategy को follow करना है. यकीन मानो गर आप इनका ईमानदारी से पालन करते हों और life मे इन changes को लाते हों और इन habits को develop करते तो आप किसी भी failure को easly हैंडल करके उसे success मे बदल कर कोई भी मुकाम प्राप्त कर सकते होंआखिर मे कहना चाहूंगी की Failure हर किसी की life मे आता है लेकिन ज़ब आप failure से सीख लेकर, अपनी गलतियों को सुधारने की आदत डाल लेते हों तो, वहीं failure आपको एक नया तजुर्बा देकर आपको सफलता की ओर लेकर जाती हैज़ब कोई इंसान 3 से 4 बार हार का स्वाद चखने के बाद भी हार नहीं मानता- हिम्मत नहीं हारता, और जीतने के लिये तब तक प्रयास करता है ज़ब तक उसे सफलता प्राप्त ना हों जाए सिर्फ वही इंसान ही सफलता का असली हकदार है. ऐसे ही लोग जीवन मे बड़े मुकाम हासिल करते हैथॉमस एलवा एडिसन – mcdonalds मेकडोनाल्ड – अमिताभ बच्चन – एलोन मस्क – जैकमा ये वो लोग है जो अपने जीवन मे अनेको बार असफल हुए पर फिर हार नहीं मानी और निरंतर बड़े मुकाम व लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रयास करते रहेतो भाइयों ज़ब भी आपको लगे की failure इंसान life मे कुछ नहीं कर सकता तो आपको इन लोगो की success biography जरूर पढ़नी चाहिइससे आपको idea और motivation दोनों मिलेगायह लोग failure से कभी नहीं घबराते थे क्योकि ये जानते थे की असफलता हमें बार बार अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ने का मौका देती है. सफल लोगो की दूसरी सबसे बड़ी quality यह होती है की वह अपनी असफलता का दोष , किसी भी तरह की परिस्थिति या लोगो को नहीं देते थे बल्कि स्वयं मे कमियाँ खोज कर उसे सही करते थेआज हमने जाना की how to Get success from hindi in hindi | असफलता से सफलता में बदलना सीखो | How to change failure into success | how to handle failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले |नाकामयाबी को कामयाबी मे कैसे बदले | how to handle failure and overcome success in hindWritten by वनिता कासनियां पंजाबजीवन मे आगे बढ़ने और बड़े मुकाम को प्राप्त करने की हर successful और powerfull strategy शेयर करते रहते है हमसे

असफलता को सफलता मे बदलना सीखो !!

आज हम जानेंगे how to Get success from hindi in hindi | असफलता से सफलता कैसे प्राप्त करें | How to change failure into success | how to handle failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले |नाकामयाबी को कामयाबी मे कैसे बदले | how to handle failure and overcome success in hindi 


 आज हम आपको उन 7 powerful habits and changes के बारे मे बताएंगे जिससे आप अपनी हर असफलता को सफलता मे बदल सकोगे.

असफलता जिंदगी का एक हिस्सा है. (Failure is the part of life) Failure को हैंडल करना भी अपने आप मे एक कला है.

सबसे पहले आपको ये समझना जरुरी है की actually failure है क्या? यानी इंसान सच्च मे असफल कब होता है? 

Dr अब्दुल कलाम जी ने कहा है, की , इंसान असफल तब नहीं होता ज़ब वो कुछ करने या पाने मे असफल रहा हों बल्कि वो असफल या हारा हुआ तब माना जाएगा ज़ब वो स्वयं से ही ये मान लें की “मुझसे नहीं होगा”  “ये बहुत मुश्किल है” “ये असम्भव है” यानी ज़ब वो ख़ुद से हार मान जाए और दोबारा प्रयास ही ना करेंget success from failure in hindi

बहुत से लोग है जिनकी life मे ज़ब failure आते है तो वो उससे बहुत डर जाते है, और घबरा जाते है, क़ई बार तो वो बहुत ज़ादा demotivate होकर अपने लक्ष्य तक को छोड़ देते है


लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हुए है जिन्होंने कुछ strategies को follow करके अपने failures को हैंडल कर उसे अपनी success मे बदलना सीखा और उन्होंने क़ई बार करके दिखाया


जैसे – अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरुनिमा सिन्हा, नेंसल मंडेला, अलोन मस्क,कृषचियानो रुनाल्डो, ऐसी ही और भी क़ई उदाहरणे 



ये वो लोग है जिन्होंने अपनी मेंटली या शारीरिक दुर्बलता को कभी अपने success के आड़े नहीं आने दिया. क्योंकि इन्हे ख़ुद पर बिलीफ था की ये एक दिन अपनी जाबिलियत से एक दिन जरूर बड़ा मुकाम हासिल करें


ठीक इनकी तरह आप भी अपने failure को हैंडल कर उसे अपनी success मे भी बदल सकते हों. ये कैसे होगा वो आज हम आपको बताएंगे जो 100% effective है


गहन रिसर्च के बाद आज इस आर्टिकल मे, अपने failure (असफलताओं) को हैंडल करके उसे success मे बदलने की  7 powerful चीजों के बारे मे बताने जा रहे है जिसमे कुछ positive habits (आदतें) and changes (बदलाव) मौजूद 


तो चलिए जानते है, क्या है ये 7 powerful habits and changes जिसे अपनी life मे आप properly follow करके, अपने failure को success मे बदल सकते हों


7 powerful habits and changes to change failure into succ

1- सकारात्मक विचारधारा (positive thoughts)-  जीवन मे सफलता प्राप्त होगी या नहीं यह सबसे पहले आपकी सोच पर निर्भर करता है. एक सकारात्मक विचारधारा ही आपके अंदर की belief power को मजबूत करती है. एक सकारात्मक मन किसी ना किसी उम्मीद को ज़िंदा रखता है


ज़ब भी हम किसी काम को करने या किसी टारगेट को एचीव करने मे असफल हों जाते है तो उस दौरान सकारात्मक मन हमें कभी भी अंदर से टूटने नहीं देता बल्कि दोबारा प्रयास करने की एक हिम्मत देता है. सकारात्मक विचार हमें वो ताकत देते है जिससे हम मुश्किल से मुश्किल काम को भी कर लेते है.इसलिए मन को हमेशा positive रखे और सकारात्मक सोचे


क्योंकि एक नेगेटिव thoughts आपके पूरे करियर को बर्बाद कर सकती 


मन मे कभी नेगेटिव thoughts ना लें कर आए. सकारात्मक परिणाम पाने के लिये पहले सकारात्मक सोचना शुरू करना होगा


आप अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखो. क्योंकि एक positive thoughts वाला व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों मे भी अपनी आमदनी कमाने की सम्भावनाए खोज निकालता 


इसका सबसे बड़ा उदाहरण, लौकडाउन है, यह एक ऐसा वक़्त था जिसमे बहुत से लोगो ने इस मुश्किल परिस्थिति को एक business मॉडल के रूप मे देखा और बहुत से लोगो ने तो online पैसे कमाने के अनेको जरिये खोज कर इनकम कमा


इसलिए सबसे पहले आपको positive रहना सीखना होगा. Positivity आपके हौसलो को कभी टूटने नहीं देगी



2 – भरोसे की ताक़त (belief power) –  बहुत ही कमाल की चीज है belief power. जिन्हे ख़ुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा होता है वो कभी भी failures से नहीं घबराते


Get-success-from-failure-in-hi


Life मे बार बार fail होने के बाद भी दोबारा प्रयास करने की ताकत को ही belief power कहते है


भले ही आपके पास कितनी ही अच्छी skill क्यूँ ना हों और आपके पास दुनियां भर की जानकारी ही क्यों ना हों पर ज़ब तक आपको ख़ुद पर भरोसा नहीं,और अपनी काबिलियत पर भरोसा नहीं,तब आप अपनी उन skill या काबिलियत की मदद से बड़ा मुकाम प्राप्त नहीं कर सक


लेकिन ज़ब आपको ख़ुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा होगा तब आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना करके सफलता प्राप्त कर सकते है.इसलिए अपनी belief power को मजबूत बना


ना जाने कितने ही लोगो ने इसी belief power की मदद से इतिहास रचे है- जैसे की भारत की एक पर्वता रोही बिछेन्दरी पाल, इन्हे ख़ुद पर इतना बेलीफ था की एक दिन इन्होने दुनियां की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउन्ट एवरेस्ट को फतेह कर लिया था


 इसके इलावा और भी क़ई उदाहरणे है जैसे


Michael jorda

The beatles

Lionel Messi

Steve jobs

nelson mandela

nelson mandela

आप ज़ब इन लोगो की बायोग्राफी read करेंगे तो आप समझ जाएंगे की कैसे इन लोगो ने अपनी अपनी life मे खूब struggle करते हुए belief power से अपनी किस्मत को बदल दिया


ज़ब belief power मजबूत होती है तो उससे आत्मविश्वास यानी self confidence increase होता है



3- गलतियों से सीखने की आदत – गर आप जीवन मे बार बार failure का सामना कर रहे हों तो आपको उन गलतियों से सीखने की आदत को develop करना होगा जिनकी वजह से आप असफल हों रहे है.क्योंकि हर failure हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखा कर जाता है


यदि आप जीवन के किसी बड़े मुकाम को पाने के लिये मेहनत कर रहे हों लेकिन हर बार आपको असफलता प्राप्त हों रही है तो आप सबसे पहले ये समझे की आप fail क्यों हों रहे हों या आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहे हों ख़ुद से सवाल करो की आखिर वो कौन सी गलती हम कर रहे है जिस वजह से सफलता नहीं मिल र


उन गलतियों को खोजो ठीक करो और फिर से प्रयास करो. सफलता जरूर मिलेगी



4- दृढ़ निश्चय (determination)


गर आप जीवन मे किसी भी बड़े मुकाम को प्राप्त करना चाहते हों तो सबसे पहले आपको ये दृढ़ निश्चय करना है की मैंने जो टारगेट बनाया है इसे ज़ब तक मै हासिल नहीं कर लूंगा या लूँगी तब तक मै शांत नहीं बैठूंगा. आपका यहीं दृढ़ निश्चय आपके काम करने की ललक और फोकस level को बढाएगा


जितना ज़ादा फोकस level अच्छा होगा उतना ही अच्छे से आप काम को अंजाम दे पाएंगे. जो IAS या IPS जैसे सिविल servises की तैयारी कर रहे है उनके लिये determination rule को follow करना बहुत जरुरी 


आपका दृश्य निश्चय आपको किसी भी तरह के failure से विचलित नहीं होने देगा. यह अंदर से आपको ताकत देता रहेगा और आपको आपके टारगेट को बार बार याद दिलाता रहेगा



5- इच्छा शक्ति (will power) – कहा जाता है की इच्छा शक्ति, आकर्षण के सिद्धांतो मे से एक है


इसमें ये बताया गया है की इंसान जीवन मे जो चाहता उसे पा सकता है फिर चाहे वो कितना भी मुश्किल क्यों ना हों. और यह लॉजिक काम करता है will power की वजह से. आप किसी चीज को कितनी जल्दी पा लेते हों ये आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है


ठीक इसी तरह गर आप असफल होते है तो इच्छा शक्ति की वजह से आप बार बार प्रयास करेंगे क्योंकि आपकी चाहत है अपने टारगेट को प्राप्त कर


तो कहने का मतलब इच्छा शक्ति की वजह से किसी भी तरह के failure का आपके मन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि आप उसे इग्नोर कर पूरे फोकस के साथ बस अपने टारगेट को अचीव करने की लालसा रखेंगे



6- रणनीति और निरंतरता (strategy & continuity)


हर जगह सिर्फ दृढ निश्चय या इच्छा शक्ति होने से ही आप बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकते. कुछ rules, तकनीक, trick भी होते है जिन्हे हम रणनीति (strategy) कहते है. गर आप कोई बड़ा business शुरू करना चाहते हों या अपने छोटे व्यापार को बड़ा करना चाहते हों तो इसकेलिए आपको एक अच्छी सी strategy जरूर बनानी पड़ेगी


क्योंकि business मे असफलताओं का आना बड़ी बात नहीं पर गर इसे ठीक से हैंडल ना किया जाए तो ये पूरे करियर को बर्बाद कर सकता 


Failure को हैंडल करने का मतलब ही future प्लानिंग से होता है,और यह तभी सम्भव हों सकता ज़ब पहले से ही एक propper strategy तैयार की होगी


एक propper strategy की मदद से आप किसी भी failure को हैंडल कर सकते हों और उसे success मे भी बदल सकते हों


दूसरी बात जो strategy बनाई है उस पर निरंतर काम करते रहना बहुत जरुरी



7-ज़िद्द और जुनून – यदि आपके अंदर किसी काम को करने की ज़िद्द है तो failure आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. थॉमस एलवा एडिसन की ये ज़िद्द ही थी जिसने एक गज़र बार असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी ओर्वेक दिन लाइट बल्ब का सफल अविष्कार जर पूरी दुनियां का जगमगा दिया


दोस्तों! यह जरुरी नहीं है आपके अंदर कितनी skill या knowledge है. एक ज़िद्द ही काफ़ी होती है इतिहास रचने के लिये. क्योंकि बहुत सी चीजें ऐसी होती है life मे जिसके लिये skill knowledge के साथ ज़िद्द और जुनून का होना भी बहुत जरुरी होता है. यह आपके दृढ़ निश्चय को मजबूत करता है


Skill और knowledge किसी के भी पास जन्म से ही नहीं होती. यह वक़्त के साथ साथ अचीव करनी पड़ती है. यानी skill को develop किया जा सकता है और knowledge को प्राप्त किया जा सकता 


ज़िद्द और जुनून की जरूरत हर क्षेत्र मे होती है.दाहरथ राम मांझी, इस व्यक्ति के पास भी डिग्री या skill नहीं थी फिर भी आज ये करोड़ो लोगो की inspiration है क्यों?  क्योंकि इस बंदे की एक ज़िद्द ने पहाड़ का सीना चीर कर हज़ारो लोगो के लिये रास्ता बना दिया था



अरुनिमा सिन्हा, एक ट्रेन एक्सीडेंड मे इन्होने अपने दोनों पैर खो दिए, इसके बावजूद भी इस लड़की की ज़िद्द और जुनून इस level पर थी इसने ख़ुद को इतना trend किया की एक दिन इसने बिना पैरों के दुनियां की सबसे ऊची चोटी माउन्ट एवरेस्ट को भी फतेह कर डाला. आज ये दुनियां भर के लोगो के लिये बहुत बड़ी इंसपूरेशन है


तो भाईयो अब से आपको अपनी life मे इन्ही 7 powerfull rules & strategy को follow करना है. यकीन मानो गर आप इनका ईमानदारी से पालन करते हों और life मे इन changes को लाते हों और इन habits को develop करते तो आप किसी भी failure को easly हैंडल करके उसे success मे बदल कर कोई भी मुकाम प्राप्त कर सकते हों



आखिर मे कहना चाहूंगी की Failure हर किसी की life मे आता है लेकिन ज़ब आप failure से सीख लेकर, अपनी गलतियों को सुधारने की आदत डाल लेते हों तो, वहीं failure आपको एक नया तजुर्बा देकर आपको सफलता की ओर लेकर जाती है



ज़ब कोई इंसान 3 से 4 बार  हार का स्वाद चखने के बाद भी हार नहीं मानता-  हिम्मत नहीं हारता, और जीतने के लिये तब तक प्रयास करता है ज़ब तक उसे सफलता प्राप्त ना हों जाए सिर्फ वही इंसान ही सफलता का असली हकदार है. ऐसे ही लोग जीवन मे बड़े मुकाम हासिल करते है



थॉमस एलवा एडिसन – mcdonalds  मेकडोनाल्ड – अमिताभ बच्चन – एलोन मस्क – जैकमा  ये वो लोग है जो अपने जीवन मे अनेको बार असफल हुए पर फिर हार नहीं मानी और निरंतर बड़े मुकाम व लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रयास करते रहे


तो भाइयों ज़ब भी आपको लगे की failure इंसान life मे कुछ नहीं कर सकता तो आपको इन लोगो की success biography जरूर पढ़नी चाहि


इससे आपको idea और motivation दोनों मिलेगा


यह लोग failure से कभी नहीं घबराते थे क्योकि ये जानते थे की असफलता हमें बार बार अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ने का मौका देती है. सफल लोगो की दूसरी सबसे बड़ी quality यह होती है की वह अपनी असफलता का दोष , किसी भी तरह की परिस्थिति या लोगो को नहीं देते थे बल्कि स्वयं मे कमियाँ खोज कर उसे सही करते थे



आज हमने जाना की how to Get success from hindi in hindi | असफलता से सफलता में बदलना सीखो | How to change failure into success | how to handle failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले |नाकामयाबी को कामयाबी मे कैसे बदले | how to handle failure and overcome success in hind


Written by वनिता कासनियां पंजाब


जीवन मे आगे बढ़ने और बड़े मुकाम को प्राप्त करने की हर successful और powerfull strategy शेयर करते रहते है हमसे


टिप्पणियाँ

बलुवाना न्यूज 6 कोरोना वायरस का प्रसार:बीते 24 घंटे में देश में 19,100 नया केस, महाराष्ट्र-केरल के ब

बलुवाना न्यूज पंजाब ऑटो डेस्क : बदलती टेक्नोलॉजी में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। आजतक आपने गोबर का इस्तेमाल ईंधन में होते सुना और देखा भी होगा लेकिन क्या आपने कभी गोबर से चलता ट्रैक्टर देखा है क्या? वैज्ञानिकों ने गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रैक्टर को ब्रिटिश कंपनी बेनामन (Bennamann) ने बनाया है। इस ट्रैक्टर का नाम New Holland T7 है। इस ट्रैक्टर में डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं आखिर गोबर से कैसे चलेगा यह ट्रैक्टर.. 270 हॉर्सपावर, डीजल की छुट्टी खेती में गोबर की जरूरत काफी होती है। जैविक खेती के तौर पर गोबर का यूज होता रहा है। ऐसे में गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर आने से गोबर की अहमियत बढ़ने की संभावना है। यह ट्रैक्टर 270 हॉर्सपावर का है और डीजल ट्रैक्टर की तरह ही काम करता है। गोबर का ही इस्तेमाल क्यों दरअसल, गाय के गोबर में फ्यूजिटिव मीथेन गैस पाई जाती है। बाद में यह बायोमीथेन ईंधन में बदल जाती है। इससे किसानों का काम काफी आसान हो जाने की बात कही जा रही है। इससे पॉल्युशन रोकने में भी मदद मिलेगी। बायोमीथेन फ्यूज का यूज एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गाय के गोबर से जो बायोमीथेन ईंधन तैयार होता है, उससे 270 BHP का ट्रैक्टर आसानी से चलाया जा सकता है। ब्रिटेन के साइंटिस्ट ने इस ट्रैक्टर को बनाने का काम किया है। यह उसी तरह काम करेगा, जिस तरह से CNG की गाड़ियां काम करती हैं। किस तरह काम करेगा यह ट्रैक्टर इस ट्रैक्टर को चलाने के लिए गायों के गोबर को इकट्ठा कर उसे बायोमीथेन (Positive Methane) में बदला गया। इसके लिए ट्रैक्टर में एक क्रॉयोजेनिक टैंक भी वैज्ञानिकों ने लगाया है। जिसमें गोबर से तैयार बायोमीथेन फ्यूल का यूज किया जाता है। क्रॉयोजेनिक टैंक (cryogenic tank) 162 डिग्री के टेंपरेचर में बायोमीथेन को लिक्विफाइड करने का काम करता है। खेती-किसानी होगा आसान इस ट्रैक्टर का टेस्ट कॉर्नवॉल (Cornwall) के एक खेत में किया गया है। इसका फायदा ये हुआ कि सिर्फ एक साल में ही कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 2,500 टन से घटकर 500 टन हो गया। इस ट्रैक्टर के आने से खेती-किसानी आसान होगी और डीजल पर आने वाला खर्च कम होगा।

   बलुवाना न्यूज पंजाब ऑटो डेस्क : बदलती टेक्नोलॉजी में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। आजतक आपने गोबर का इस्तेमाल ईंधन में होते सुना और देखा भी होगा लेकिन क्या आपने कभी गोबर से चलता ट्रैक्टर देखा है क्या? वैज्ञानिकों ने गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रैक्टर को ब्रिटिश कंपनी बेनामन (Bennamann) ने बनाया है। इस ट्रैक्टर का नाम New Holland T7 है। इस ट्रैक्टर में डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।   आइए जानते हैं आखिर गोबर से कैसे चलेगा यह ट्रैक्टर.. 270 हॉर्सपावर, डीजल की छुट्टी खेती में गोबर की जरूरत काफी होती है। जैविक खेती के तौर पर गोबर का यूज होता रहा है। ऐसे में गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर आने से गोबर की अहमियत बढ़ने की संभावना है। यह ट्रैक्टर 270 हॉर्सपावर का है और डीजल ट्रैक्टर की तरह ही काम करता है। गोबर का ही इस्तेमाल क्यों दरअसल, गाय के गोबर में फ्यूजिटिव मीथेन गैस पाई जाती है। बाद में यह बायोमीथेन ईंधन में बदल जाती है। इससे किसानों का काम काफी आसान हो जाने की बात कही जा रह...

*💐💐💐 ज्ञान की पोटली 💐💐💐* *सदैव प्रथम स्थान पर रहें_* *मुस्कराने में...*, *प्रशंसा करने में....*, *सहयोग करने में...* *क्षमा करने में..."* *और,**अपनी गलती मान लेने में ॥* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹*तकलीफ़ तो खुद ही* *कम हो गयी**जब लोगों कि उम्मीद* *हमसे कम हो गयी*🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹वनिता कासनियां पंजाब *आपके प्रयत्न केवल आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिये न हों, बल्कि परिवार में विवेक जागृत करने के लिये भी हो।* *जिंदगी में खुशियाँ आपके पास पैसा कितना है इस बात पर कम व आपके पास धैर्य कितना है, इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है।* *आप में परिवार के अन्दर की समस्याओं और बाहरी द्वेष से विवेकपूर्ण ढंग से निपटने की तथा गलत को गलत कहने की क्षमता कितनी हे।**!!!....एक शांत मन* *चुनौतियों के खिलाफ* *सबसे बड़ा* *हथियार होता है...!!!**💐💐💐💐शुभ प्रभात 💐💐💐**🌷🌷आपका दिन मंगलमय हो 🌷🌷*

*💐💐💐 ज्ञान की पोटली 💐💐💐*  *सदैव प्रथम स्थान पर रहें_*        *मुस्कराने में...*,  *प्रशंसा करने में....*,        *सहयोग करने में...*  *क्षमा करने में..."*              *और,* *अपनी गलती मान लेने में ॥*    🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *तकलीफ़ तो खुद ही*  *कम हो गयी* *जब लोगों कि उम्मीद*  *हमसे कम हो गयी* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 वनिता कासनियां पंजाब               *आपके प्रयत्न केवल आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिये न हों, बल्कि परिवार में विवेक जागृत करने के लिये भी हो।*               *जिंदगी में खुशियाँ आपके पास पैसा कितना है इस बात पर कम व आपके पास धैर्य कितना है, इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है।*           *आप में परिवार के अन्दर की समस्याओं और बाहरी द्वेष से विवेकपूर्ण ढंग से निपटने की तथा गलत को गलत कहने की क्षमता कितनी हे।* *!!!....एक शांत मन*  *चुनौतियों के खिलाफ*...

,,आप पारद शिवलिंग में पारे के ठोस अवस्था में रूपांतरण की व्याख्या कैसे करेंगे? By वनिता कासनियां पंजाब पारद शिवलिंग को भगवान शिव का स्वरूप माना गया है। ताम्र को माता पार्वती का स्वरूप माना जाता है। इन दोनों के समन्वय से शिव और शक्ति का सशक्त रूप उभर कर सामने आ जाता है।सभी शिवलिंगों में पारद के शिवलिंग का स्थान सबसे ऊपर है इसका कारण है इसकी पूजन करने के लाभपारद शिवलिंग की महिमा अलग है। ठोस पारद के साथ ताम्र को जब उच्च तापमान पर गर्म करते हैं तो ताम्र का रंग स्वर्णमयी हो जाता है। इसीलिए ऐसे शिवलिंग को "सुवर्ण रसलिंग" भी कहते हैं। पारद शिव लिंग की महिमा का वर्णन रूद्र संहिता, पारद संहिता, रसमार्तंड ग्रन्थ, ब्रह्म पुराण, शिव पुराण आदि में मिलता है। योग शिखोपनिषद ग्रन्थ में पारद के शिवलिंग को स्वयंभू भोलेनाथ का प्रतिनिधि माना गया है। इस ग्रन्थ में इसे "महालिंग" की उपाधि मिली है और इसमें शिव की समस्त शक्तियों का वास मानते हुए पारद से बने शिवलिंग को सम्पूर्ण शिवालय की भी मान्यता मिली है ।पारा को धातुओं में सर्वोत्तम माना गया है। यह अपनी चमत्कारिक और हीलिंग प्रापर्टीज के लिए वैज्ञानिक तौर पर भी मशहूर है। पारद के शिवलिंग को शिव का स्वयंभू प्रतीक भी माना गया है। रूद्र संहिता में रावण के शिव स्तुति की जब चर्चा होती है तो पारद के शिवलिंग का विशेष वर्णन मिलता है।अगर आप अध्यात्म पथ पर आगे बढऩा चाहते हों, योग और ध्यान में आपका मन लगता हो और मोक्ष के प्राप्ति की इच्छा हो तो आपको पारे से बने शिवलिंग की पूजा एवं उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति भी हो सकती है।यदि आपको जीवन में कष्टों से मुक्ति नहीं मिल रही हो, लोग आपसे विश्वासघात कर देते हों तो पारद के शिवलिंग को यथाविधि शिव परिवार के साथ पूजन करें। ऐसा करने से आपकी समस्त कष्ट दूर हो जायेगे।संकटों से मुक्ति के लिए किसी भी माह में प्रदोष के दिन पारद के शिवलिंग की षोडशोपचार पूजा करके शिव महिमा मन्त्र से अभिषेक करें। फिर हर दिन पूजन करते रहें, कुछ ही समय में आर्थिक स्थिति ठीक होने लगती है। कर्ज मुक्ति होती है।अगर आपके घर या व्यापार स्थल पर अशांति, क्लेश आदि बना रहता हो। तो पारद के शिवलिंग की पूजा करे।आप को नींद ठीक से नहीं आती हो, घर के सदस्यों में टकराव और वैचारिक मतभेद बना रहता हो तो आपको पारद निर्मित एक कटोरी में जल डाल कर घर के मध्य भाग में रखना चाहिए। उस जल को रोज़ बाहर किसी गमले में डाल देना चाहिए। ऐसा करने से धीरे-धीरे घर में सदस्यों के बीच में प्रेम बढऩा शुरू हो जाएगा और मानसिक शान्ति की अनुभूति भी होगी। मेरे घर मे जो जल पारद के शिवलिंग पर चढ़ता है, वही गमले मे डाल दिया जाता है।पारद शिवलिंग का विधिपूर्वक पूजन करने से समस्त दोषों से मुक्ति मिल जाती है। इसका यथाविधि पूजन करने से मानसिक, शारीरिक, तामसिक या अन्य कई विकृतियां स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं। घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।पारद के शिवलिंग के दर्शन मात्र से आपकी सभी इच्छा पूरी हो जाती हैं। इनकी पूजा करने से स्वास्थ्य और धन-यश की इच्छा पूर्ण होती है।जो भी भक्त पारद शिवलिंग की पूजा करते हैं, उनकी रक्षा स्वयं महाकाल और महाकाली करते हैं।इस शिवलिंग के स्पर्श मात्र से दैवीय शक्तियां व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती हैं।आत्मविश्वास की कमी है तो करे पारद के शिवलिंग की पूजा। जो लोग अपनी बात सार्वजनिक रूप से खुलकर नही रख पाते है।लोग आपको दब्बू की संज्ञा देते हैं तो आपको नियमित रूप से पारद शिवलिंग की पूजा करना चाहिए। इससे मस्तिष्क को उर्वरता प्राप्त होती है। वाक सिद्धि प्राप्त होती है। हजारों लोगों को अपनी वाणी से सम्मोहित करने की क्षमता आ जाती है।पारद शिवलिंग की पूजा करने से धन से संबंधित, परिवार से संबंधित, स्वास्थ्य से संबंधित और आपके जीवन से जुड़ी हुई हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या का अंत होता है।यह शिवलिंग घर की बुरी शक्तियों को दूर करती है |किसी भी तरह का जादू टोना घर के सदस्यों पर होने से रोकता है |परिवार के सदस्यों को असीम शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है |यह घर के सभी प्रकार के वास्तु दोष को दूर करता हैअगर घर का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो उसे पारद शिवलिंग पर अभिषेक किया हुआ पानी पिलाने से वह ठीक होने लगता है।यदि किसी को पितृ दोष हो तो उसे प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृ दोष समाप्त हो जाता है।य़दि बहुत प्रचण्ड तान्त्रिक प्रयोग या अकाल मृत्यु या वाहन दुर्घटना योग हो तो ऐसा शुद्ध पारद शिवलिंग उसे अपने ऊपर ले लेता है | ऐसी स्थिति में यह अपने आप टूट जाता है, और साधक की रक्षा करता है |ऐसे करे पारद के शिवलिंग की पूजासर्वप्रथम शिवलिंग को सफेद कपड़े पर आसन पर रखें।स्वयं पूर्व-उत्तर दिशा की ओर मुँह करके बैठ जाए।अपने आसपास जल, गंगाजल, रोली, मोली, चावल, दूध और हल्दी, चन्दन रख लें।सबसे पहले पारद शिवलिंग के दाहिनी तरफ दीपक जला कर रखो।थोडा सा जल हाथ में लेकर तीन बार निम्न मन्त्र का उच्चारण करके पी लें।प्रथम बार ॐ मुत्युभजाय नम:दूसरी बार ॐ नीलकण्ठाय: नम:तीसरी बार ॐ रूद्राय नम:चौथी बार ॐशिवाय नम:हाथ में फूल और चावल लेकर शिवजी का ध्यान करें और मन में ''ॐ नम: शिवाय`` का 5 बार स्मरण करें और चावल और फूल को शिवलिंग पर चढ़ा दें।इसके बाद ॐ नम: शिवाय का निरन्तर उच्चारण करते रहे।फिर हाथ में चावल और पुष्प लेकर ''ॐ पार्वत्यै नम:`` मंत्र का उच्चारण कर माता पार्वती का ध्यान कर चावल पारा शिवलिंग पर चढ़ा दें।इसके बाद ॐ नम: शिवाय का निरन्तर उच्चारण करें।फिर मोली को और इसके बाद बनेऊ को पारद शिवलिंग पर चढ़ा दें।इसके पश्चात हल्दी और चन्दन का तिलक लगा दे।चावल अर्पण करे इसके बाद पुष्प चढ़ा दें।मीठे का भोग लगा दे।भांग, धतूरा और बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ा दें।फिर अन्तिम में शिव की आरती करे और प्रसाद आदि ले लो।जो व्यक्ति इस प्रकार से पारद शिवलिंग का पूजन करता है इसे शिव की कृपा से सुख समृद्धि आदि की प्राप्ति होती है।मेरे घर के पारद के शिवलिंगमेरे घर के पूजा घर के दो जगहों पर दो पारद के शिवलिंग थे । एक पूजा घर से चोरी हो गया या ग़ायब हो गया नही पता चला।उस शिवलिंग का पता नही चला उसकी मैं पूजा और ध्यान किया करता था। मुझे काफी लाभ मिला था । उस शिवलिंग पर मुझे बहुत श्रद्धा थी। चोरी हो गया अफसोस है , शायद मुझसे ज्यादा उसको जरूरत होगी ।ये पारद शिवलिंग है मेरे घर के पूजा घर मे है ।पारद का शिवलिंग बहुत कम देखने को मिलता है , पारद का शिवलिंग बनाने की एक विधि होती है । मेरे गुरुजी के शिष्य ने ये विद्या गुरुजी से सीखी थी , उन्होंने बना कर दो हम लोगो को दिया था , एक छोटा था , एक बड़ा था । उस शिष्य ने जब इस विद्या का धंधा शुरू कर दिया तो गुरुजी ने उसे आश्रम से निकाल दिया तब से आज तक उससे मुलाकात नही हो पाई।पारद के शिवलिंग का महत्वप्राचीन ग्रंथों में पारद को स्वयं सिद्ध धातु माना गया है। इसका वर्णन चरक संहिता आदि महत्वपूर्ण ग्रन्थों में भी मिलता है। शिवपुराण में पारद को शिव का वीर्य कहा गया है। वीर्य बीज है, जो संपूर्ण जीवों की उत्पत्ति का कारक है। इसी के माध्यम से भौतिक सृष्टि का विस्तार होता है। पारे को प्राकृतिक रूप से प्रबल ऊर्जा प्रदान करने वाला रासायनिक तत्व कहा गया है। पारे से बने शिवलिंग को समस्त प्रकार की वस्तुओं से बने शिवलिंगों में सर्वश्रेष्ठ कहा गया है और इसकी पूजा सर्वमनोकामना पूर्ण करने वाली कही गई है। ग्रंथों में शिव लिंग को ब्रम्हांड का प्रतीक माना गया है। जानकारों के अनुसार रुद्र संहिता में शिव लिंगों के भी प्रकार बताए गए हैं, जो सृष्टि में व्याप्त अलग-अलग ब्रम्हांडों के प्रतीक माने जाते हैं। वैदिक ग्रंथों में पारे को संसार के समस्त राग, द्वेष, विकार का विनाशक माना गया है। जो लोग अध्यात्म की राह पर चलना चाहते हैं, उनके लिए पारद शिवलिंग की पूजा अवश्य करना चाहिए। समस्त प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति के लिए भी पारद शिवलिंग की पूजा की जाती है। शास्त्रों में इस बात का भी उल्लेख है कि पारे के शिव लिंग को यदि निश्चित आकार में घर पर रखा जाए तो सारे वास्तुदोष्ज्ञ स्वत: समाप्त हो जाते हैं। इस शिवलिंग को पूरे शिव परिवार के साथ रखा जाना चाहिए। पूजन विधि में, समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति में पारद से बने शिवलिंग एवं अन्य आकृतियों का विशेष महत्व होता है।सरल नही है पारद का शिवलिंग बनानापारद शिव लिंग का निर्माण क्रमशः तीन मुख्य धातुओ के रासायनिक संयोग से होता है. “अथर्वन महाभाष्य में लिखा है क़ि-“द्रत्यान्शु परिपाकेनलाब्धो यत त्रीतियाँशतः. पारदम तत्द्वाविन्शत कज्जलमभिमज्जयेत. उत्प्लावितम जरायोगम क्वाथाना दृष्टोचक्षुषः तदेव पारदम शिवलिंगम पूजार्थं प्रति गृह्यताम।इस प्रकार कम से कम सत्तर प्रतिशत पारा, सोना, चाँदी,ताबा, पंद्रह प्रतिशत मणि फेन या मेगनीसियम तथा दस प्रतिशत कज्जल या कार्बन तथा पांच प्रतिशत अंगमेवा या पोटैसियम कार्बोनेट होना चाहिए। इन सब को मिलाकर ठोस रूप दिया जाता है।पारद का शोधन अत्यंत कठिन कार्य होता है। इसको शोधित करने जैसी कठिन एवं जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, तब जाकर पारा ठोस आकार ग्रहण करता है पारद शिवलिंग बनाने की एक विद्या होती है जिसको सीखना पड़ता है । इसे ठोस बनाने के लिए वैदिक क्रियाओं सहित चौसठ दिव्य औषधियों का मिश्रण करना पड़ता है। निर्माण के बाद उसे मांत्रिक क्रियाओं के जरिए रससिद्ध एवं चैतन्य किया जाता है, तब जाकर पारद शिवलिंग पूर्ण सक्षम एवं प्रभावयुक्त बनता है तो उसकी पूजा होती है। असली पारद शिवलिंग का निर्माण एक विशेष समय अवधि में ही होता है | इस विशेष समय को विजयकाल के नाम से जाना जाता है | बाजार में दिखावे के भी पारद शिवलिंग भी मिलते है जो ठग विद्या के लिए बने है | इन्हे खरीदने से पहले इनकी अच्छे से जांच कर लेनी चाहिएवनिता कासनियां पंजाबकहाँ होता है निर्माणभोपाल से 142 किमी दूर नर्मदा नदी के किनारे बने बापौली-मांगरोल आश्रम में इन दिनों पारद शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। 8 महीने में 64 जड़ी-बूटियों के साथ सोना-चांदी-ताबा मिलाकर इन्हें तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत 11000 रुपए से शुरू होकर 1 करोड़ तक होती है। यहाँ साल भर में 30 से 35 पारद शिवलिंग बनते है। रायसेन जिले के बरेली तहसील में नर्मदा किनारे मांगरौल आश्रम बना है। यहां बरसों से पारद शिवलिंग बनाया जाता है। देश के कई हिस्सों से लोग साल भर यहां शिवलिंग बनवाने आते हैं। ये काम पूरे साल चलता रहता है। सावन सोमवार और महाशिवरात्रि आने पर इनकी मांग बढ़ जाती है। पारद शिवलिंग को बनाना बेहद मुश्किल काम है। बिना किसी मशीनी मदद से पारे को साफ करने के लिए 8 संस्कार किए जाते हैं। अष्ट संस्कार में 6 महीने लग जाते हैं। 2 महीने 15 दिन से लगते हैं बाकी क्रियाओं में और इसके बाद पारद शिवलिंग बन कर तैयार होता है बाद सभी 64 औषधियां मिलाकर पारद को ठोस बनाया जाता है। कपारद का प्रभाव बढ़ाने के लिए सोना-चांदी भी मिलाया जाता है।स्रोत इमेज गूगल/ मेरा फोनस्रोत लिंकसमस्त सुखों की प्राप्ति के लिए कीजिए पारद शिवलिंग की पूजापारद शिवलिंग का महत्व महिमा और इसे पूजने से होने वाले लाभघर में रखें पारद शिवलिंग, जानें इनकी पूजा के कितने हैं फायदेपारद शिवलिंगपारद शिवलिंग

,, आप पारद शिवलिंग में पारे के ठोस अवस्था में रूपांतरण की व्याख्या कैसे करेंगे? By वनिता कासनियां पंजाब पारद शिवलिंग को भगवान शिव का स्वरूप माना गया है। ताम्र को माता पार्वती का स्वरूप माना जाता है। इन दोनों के समन्वय से शिव और शक्ति का सशक्त रूप उभर कर सामने आ जाता है। सभी शिवलिंगों में पारद के शिवलिंग का स्थान सबसे ऊपर है इसका कारण है इसकी पूजन करने के लाभ पारद शिवलिंग की महिमा अलग है। ठोस पारद के साथ ताम्र को जब उच्च तापमान पर गर्म करते हैं तो ताम्र का रंग स्वर्णमयी हो जाता है। इसीलिए ऐसे शिवलिंग को "सुवर्ण रसलिंग" भी कहते हैं। पारद शिव लिंग की महिमा का वर्णन रूद्र संहिता, पारद संहिता, रसमार्तंड ग्रन्थ, ब्रह्म पुराण, शिव पुराण आदि में मिलता है। योग शिखोपनिषद ग्रन्थ में पारद के शिवलिंग को स्वयंभू भोलेनाथ का प्रतिनिधि माना गया है। इस ग्रन्थ में इसे "महालिंग" की उपाधि मिली है और इसमें शिव की समस्त शक्तियों का वास मानते हुए पारद से बने शिवलिंग को सम्पूर्ण शिवालय की भी मान्यता मिली है । पारा को धातुओं में सर्वोत्तम माना गया है। यह अपनी चमत्कारिक और हीलिंग प्रापर्टीज क...