हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया. जय हिन्द Army हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं. जय हिन्द एक सैनिक ने क्या खूब कहा है. किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ। जय हिन्द जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं. नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए. जय हिन्द जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है, जय हिन्द फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं, ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं. जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं, कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता ह...
हम दुनिया के सबसे खुशनसीबमां बाप है जो हमें तुम्हाराजैसा बेटा मिला।।🎂🎊Wishing you a veryhappy birthday my son!🎂🎉चाँद से प्यारी चाँदनी चाँदनी से भीप्यारी रात रात से प्यारी ज़िन्दगीऔर ज़िन्दगी से भी प्यारे आप🎂🍫हैप्पी बर्थडे बेटा तुम जियोहजारो साल ये मेरी है आरजू!🎂🍫तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम परजीवन न्योछावर सारा, हैप्पी बर्थडे माई राज दुलारा …।🎂🎈मां की तरफ से जन्मदिनकी ढेर सारी शुभकामनाएं!🎂🎈बेटे जन्मदिन की शुभकामनाएं / Happy birthday for son.सूरज की किरणें तेज दे आपको,खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,हम जो देंगे वो भी कम होगा,देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…!!!🎂🥳Happy birthday beta.🎂🎁इस साल तुम्हारे जन्मदिन पर मैंबहुत उत्साहित हूं कि तुम इतनेउज्ज्वल और सक्षम युवा के रूप मेंउभर कर सामने आए हो।तुम्हारा जन्मदिन बहुत ही शानदार हो।🎂🎁Happy birthdaymy young son.🎂मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन,हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।🎂🎊Happy Birthday Beta Ji.🎂🎈हर जन्म में चाहेंगे तूझे ही पाना,तुम हो मेरी खुशियों का खजाना,लेकिन तुम हो शैतानों के नाना…।🎂🍰मेरे लाडले बेटे कोजन्मदिन की बधाई !🎂
हम दुनिया के सबसे खुशनसीब
मां बाप है जो हमें तुम्हारा
जैसा बेटा मिला।।
🎂🎊Wishing you a very
happy birthday my son!🎂🎉
चाँद से प्यारी चाँदनी चाँदनी से भी
प्यारी रात रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप
🎂🍫हैप्पी बर्थडे बेटा तुम जियो
हजारो साल ये मेरी है आरजू!🎂🍫
तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम पर
जीवन न्योछावर सारा, हैप्पी बर्थ
डे माई राज दुलारा …।
🎂🎈मां की तरफ से जन्मदिन
की ढेर सारी शुभकामनाएं!🎂🎈
बेटे जन्मदिन की शुभकामनाएं / Happy birthday for son.
सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…!!!
🎂🥳Happy birthday beta.🎂🎁
इस साल तुम्हारे जन्मदिन पर मैं
बहुत उत्साहित हूं कि तुम इतने
उज्ज्वल और सक्षम युवा के रूप में
उभर कर सामने आए हो।
तुम्हारा जन्मदिन बहुत ही शानदार हो।
🎂🎁Happy birthday
my young son.🎂
मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
🎂🎊Happy Birthday Beta Ji.🎂🎈
हर जन्म में चाहेंगे तूझे ही पाना,
तुम हो मेरी खुशियों का खजाना,
लेकिन तुम हो शैतानों के नाना…।
🎂🍰मेरे लाडले बेटे को
जन्मदिन की बधाई !🎂
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें