हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया. जय हिन्द Army हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं. जय हिन्द एक सैनिक ने क्या खूब कहा है. किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ। जय हिन्द जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं. नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए. जय हिन्द जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है, जय हिन्द फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं, ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं. जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं, कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता ह...
अपने दिमाग की, असली ताकत को कैसे जगायें? By वनिता कासनियां पंजाब? मैं कोई भी आपको झूठी तथा जादू नहीं बताऊंगी सारी बातें विज्ञान पर आधारित होंगी। 1. जब आप ब्रह्माचार्य का पालन करना शुरू करते हैं तो आपके अंदर बहुत ज्यादा बड़े बदलाव आते हैं यह विज्ञान ने साबित कर दिया है। आप अचानक से बहुत ही ज्यादा आकर्षित नजर आने लगते हैं आपके शरीर की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है आपकी दिमाग की शक्ति में तो सबसे ज्यादा बड़ा प्रभाव नजर आता है। 2. अपने दिमाग में केवल अच्छी चीजों को डालिए:- एक व्यक्ति का मन निर्धारित होता है जिस भी चीज को देखता पड़ता था और सुनता है अगर केवल आपने इतना करना शुरू कर दिया तो आपका जीवन पूरी तरह से बदलना शुरू हो जाएगा आपके जीवन के अंदर आप बड़ी आसानी से हर प्रकार की दिक्कत का सामना करना शुरू कर देंगे। 3. विश्वास जिस भी चीज पर विश्वास करते हैं आप आज नहीं तो कल वैसे बन जाते हैं जिस भी चीज पर आप विश्वास करते हैं जरा सोच समझकर कीजिए क्योंकि विश्वास में सबसे बड़ी ताकत है विश्वास आपकी शारीरिक बनावट को भी बदल कर रख सकता है विश्वास आपके मस्तिष्क को पूरी तरह से बदल सकता है। 4. रात को सोने से पहले अपने विचारों को लिखकर सोइए।क्योंकि मस्तिष्क में हमारे विचार कभी भीसुलझे हुए नहीं होते परंतु जब आप अपने विचारों को एक पेपर पर लिखना शुरू कर देते हैं तो आपके सारे विचार सुलझ जाते हैं और एक सुलझा हुआ मन हर प्रकार की परिस्थिति का सामना कर सकता है? 5. अगर आपको अपने मन की शक्ति को बहुत ही ज्यादा बढ़ाना है तो आपको अपने आसपास कुछ ऐसे लोगों को रखना पड़ेगा जो लोग अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं जो लोग कमाल की सोच के हैं। मैं जानता हूं कि हो सकता है कि यह बातें आपको पहले से मालूम होंगी परंतु अगर आप इन चीजों को अपने जीवन में नहीं उतारते तो कोई बदलाव नहीं आएगा। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो जाने से पहले शेयर जरूर दीजिएगा।
अपने दिमाग की असली ताकत को कैसे जगायें? By वनिता कासनियां पंजाब? मैं कोई भी आपको झूठी तथा जादू नहीं बताऊंगी सारी बातें विज्ञान पर आधारित होंगी। 1. जब आप ब्रह्माचार्य का पालन करना शुरू करते हैं तो आपके अंदर बहुत ज्यादा बड़े बदलाव आते हैं यह विज्ञान ने साबित कर दिया है। आप अचानक से बहुत ही ज्यादा आकर्षित नजर आने लगते हैं आपके शरीर की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है आपकी दिमाग की शक्ति में तो सबसे ज्यादा बड़ा प्रभाव नजर आता है। 2. अपने दिमाग में केवल अच्छी चीजों को डालिए:- एक व्यक्ति का मन निर्धारित होता है जिस भी चीज को देखता पड़ता था और सुनता है अगर केवल आपने इतना करना शुरू कर दिया तो आपका जीवन पूरी तरह से बदलना शुरू हो जाएगा आपके जीवन के अंदर आप बड़ी आसानी से हर प्रकार की दिक्कत का सामना करना शुरू कर देंगे। 3. विश्वास जिस भी चीज पर विश्वास करते हैं आप आज नहीं तो कल वैसे बन जाते हैं जिस भी चीज पर आप विश्वास करते हैं जरा सोच समझकर कीजिए क्योंकि विश्वास में सबसे बड़ी ताकत है विश्वास आपकी शारीरिक बनावट को भी बदल कर रख सकता है विश्वास आपके मस्तिष्क को पूरी तरह से बदल सकता है। 4. रात को सोने से...