हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया. जय हिन्द Army हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं. जय हिन्द एक सैनिक ने क्या खूब कहा है. किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ। जय हिन्द जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं. नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए. जय हिन्द जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है, जय हिन्द फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं, ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं. जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं, कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता ह...
भाजपा की महिला नेता सोनाली फोगाट की मौत पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। By Vnita Kasnia Punjab परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। अब उनके भाई ने गोवा पुलिस पर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो में उनके भाई ने कहा कि गोवा पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गया है। हमने शिकायत की है। वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोनाली के पीए सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।फिलहाल सोनाली फोगाट का शव गोवा में है। शव के पोस्टमार्टम पर भी पेंच फंसा है। उनके परिजनों का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इससे पहले उनकी बहन रीमन ने कहा कि पीए सुधीर सांगवान की जांच होनी चाहिए। हमने उसे 50 बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हमारे किसी फोन का जवाब नहीं दिया। सोनाली फोगाट की हादसे में मौत हो गई है यह कहकर फोन काट दिया। वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन और स्ट्रेच मार्क्स थे।सोनाली फोगाट2 of 5सोनाली फोगाट - फोटो : @sonaliphogatbjpसोनाली फोगाट के परिजनों ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। सोनाली की छोटी बहन, बड़ी बहन और सास ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार कर दिया। सोनाली फोगाट4 of 5सोनाली फोगाट - फोटो : @sonaliphogatbjpसोनाली की छोटी बहन रुकेश ने कहा कि सोमवार को मेरी फोन पर बात हुई आई थी। उसने कहा कि व्हाट्सएप कॉल कर, मैं कुछ बात करना चाहती हूं। तब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मुझे डर लग रहा है। मुझे बहुत टेंशन है। मेरे साथ यहां बहुत गलत हो रहा है। मैंने पूछा तो बोली घर आकर बताऊंगी। मेरी भी तबीयत खराब थी इस कारण अधिक कुछ नहीं पूछा। रात 9 से 10 के बीच तीन बार मुझसे बात हुई थी। हम नहीं मान सकते कि उसे हार्ट अटैक आया है। मुझे साजिश रचे जाने का शक है। सीबीआई जांच होनी चाहिए।सोनाली फोगाट5 of 5सोनाली फोगाट - फोटो : @sonaliphogatbjpसोनाली फोगाट की बड़ी बहन रीमन ने कहा कि परसों मेरी बात हुई थी, तब ठीक थी। कल मम्मी के साथ बात हुई। मां से बातचीत में कहा था कि खाना खाने के बाद मेरे हाथ, पैर काम नहीं कर रहे। शरीर मेरा साथ छोड़ रहा है। रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कह सकते। मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए।
भाजपा की महिला नेता सोनाली फोगाट की मौत पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है।
परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। अब उनके भाई ने गोवा पुलिस पर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो में उनके भाई ने कहा कि गोवा पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गया है। हमने शिकायत की है। वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोनाली के पीए सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिलहाल सोनाली फोगाट का शव गोवा में है। शव के पोस्टमार्टम पर भी पेंच फंसा है। उनके परिजनों का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इससे पहले उनकी बहन रीमन ने कहा कि पीए सुधीर सांगवान की जांच होनी चाहिए। हमने उसे 50 बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हमारे किसी फोन का जवाब नहीं दिया। सोनाली फोगाट की हादसे में मौत हो गई है यह कहकर फोन काट दिया। वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन और स्ट्रेच मार्क्स थे।

सोनाली फोगाट के परिजनों ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। सोनाली की छोटी बहन, बड़ी बहन और सास ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार कर दिया।

सोनाली की छोटी बहन रुकेश ने कहा कि सोमवार को मेरी फोन पर बात हुई आई थी। उसने कहा कि व्हाट्सएप कॉल कर, मैं कुछ बात करना चाहती हूं। तब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मुझे डर लग रहा है। मुझे बहुत टेंशन है। मेरे साथ यहां बहुत गलत हो रहा है। मैंने पूछा तो बोली घर आकर बताऊंगी। मेरी भी तबीयत खराब थी इस कारण अधिक कुछ नहीं पूछा। रात 9 से 10 के बीच तीन बार मुझसे बात हुई थी। हम नहीं मान सकते कि उसे हार्ट अटैक आया है। मुझे साजिश रचे जाने का शक है। सीबीआई जांच होनी चाहिए।

सोनाली फोगाट की बड़ी बहन रीमन ने कहा कि परसों मेरी बात हुई थी, तब ठीक थी। कल मम्मी के साथ बात हुई। मां से बातचीत में कहा था कि खाना खाने के बाद मेरे हाथ, पैर काम नहीं कर रहे। शरीर मेरा साथ छोड़ रहा है। रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कह सकते। मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए।
किसी का कांटा निकल गया तो किसी के राज दफ़न हो गए किसी को मुद्दा मिल गया लेकिन इस बेटी का सब कुछ उजड़ गया पहले इस बेटी के पिता गये अब इस बेटी की दुनिया सिर्फ इसकी मां थी वो भी आज चलीं गईं....
प्रकृति गुड़िया को दुःख सहने की हिम्मत दें !!!
नोट : विचार अलग थे लड़ाई अलग थी लेकिन आपका यूं चलें जाना का दर्द हमेशा रहेगा राजनीति में सब एक जैसे होते हैं बस हम अपने स्वार्थ के लिए अच्छा या बुरा बना देते हैं आप समाज के लिए अच्छे हो या चाहें बुरा हो आप इस गुड़िया की दुनिया थे इसकी उम्मीद थे इसका दर्द कोई नहीं समझ सकता...
ॐ शाँति
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें