हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया. जय हिन्द Army हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं. जय हिन्द एक सैनिक ने क्या खूब कहा है. किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ। जय हिन्द जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं. नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए. जय हिन्द जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है, जय हिन्द फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं, ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं. जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं, कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता ह...
गोंद कतीरा स्वादहीन, रंगहीन और गंधहीन चिपचिपा पदार्थ है. यह आपको पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा. घर इसे बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है.
इसका स्वाद भी कुछ लोग तो पसंद है कुछ को नहीं पसंद.
यह शरबत या दूध में मिलाकर भी किया जा सकता है और मुझे तो पसंद है.
इसे आप लड्डू के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जैसा कि मैंने बताया इसका तासीर ठंडी होती है तो यह आपको लू लगने से बचाता है और जिगर की गर्मी को दूर करता है.
महिलाओं के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. महिलाओं के ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में काफी फायदेमंद रहता है.
अगर आपको कब की शिकायत है तो कब्ज को दूर करने में भी यह फायदेमंद है.
हाथों और पैरों में होने वाली जलन से भी बचाता है.
यह पुरुषों के लिए भी फायदेमंद है. पुरुषों के स्वपनदोष के रोग को दूर करने में काफी फायदेमंद रहता है.
यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है.
तनाव को दूर करता है.
यह पुरुषों में यौन इच्छा को भी बढ़ाता है.
फोटो : गूगल
(By वनिता कासनियां पंजाब:)इतना प्यार और उपवोट देने के लिए धन्यवाद। …
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें